Add To collaction

बरसात की रात

अभिमान पहली बार अपनी सबसे अच्छी दोस्त आकृति से मिलने आया हुआ था। दोनों 'लॉन्ग डिस्टेंस बेस्ट फ्रेंड्स' थे। 

बारिश का मौसम था, अभिमान और आकृति लैपटॉप में हॉरर मूवी देख रहे थे। बाहर हो रही बारिश और चारों तरफ फैला अंधेरा माहौल को और भी ज्यादा डरावना बना रहे थे। अचानक तेज़ बारिश और आंधी तूफान से मौसम खराब हो गया और घर की सारी लाइट्स चली गईं। 

"अब हम नहीं देख पाएंगे ये भूतिया फिल्म। एक तो ये अंधेरा ऊपर से मौसम कितना डरावना हो चुका है! अभिमान जी बंद कर दीजिए इस फिल्म को, फिर कभी देख लेंगे।" आकृति ने अभिमान को देखकर कहा और लैपटॉप में चल रही फिल्म बंद कर दी। अब चारों तरफ सिर्फ अंधेरा था।

"तू भूतों से डरती है आकृति! तुझे सच में भूत - प्रेत, आत्माओं पर विश्वास है?" अभिमान ने जोर से हंसते हुए पूछा।

"हां हमें विश्वास है आत्माओं पर। आत्माएं होती हैं। हां माना कि अधिकतर आत्माएं खतरनाक होती हैं मगर कुछ आत्माएं अच्छी भी तो होती हैं, जो आम जीवन जीती हैं बिना किसी को नुकसान पहुंचाए। वे अच्छी आत्माएं बुरी सिर्फ तब बनती हैं जब उनके सबसे अच्छे दोस्त बदल जाएं या उन्हें समझ नहीं पाएं। आप हमारे सबसे अच्छे दोस्त हैं, आप कभी बदलिएगा नहीं अभिमान जी..." आकृति ने अपनी बड़ी सी आंखों को फैलाते हुए लंबी मुस्कुराहट के साथ कहा।

   9
4 Comments

बढ़िया लिखा है आपने 👌👌

Reply

Ravi Goyal

17-Jun-2021 08:13 AM

बहुत खूब 👌👌

Reply

Mukesh Duhan

16-Jun-2021 11:24 PM

बहुत सुंदर

Reply